CHHATTISGARHबिलासपुर संभाग
पदोन्नति संशोधन मामले में अब डीईओ कार्यालय भी कटघरे में …. सहायक ग्रेड 2 को जारी हुआ शो कॉज नोटिस…गिर सकती है कभी भी गाज
पदोन्नति में संशोधन के मामले को लेकर अब जेडी कार्यालय के बाद जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय भी रडार में है पदोन्नति संशोधन मामले में सहायक शिक्षक को प्रधान पाठक प्राथमिक शाला बनाकर उसके आदेश में किए गए संशोधन के मामले को लेकर जिला जांजगीर के डीईओ ऑफिस के सहायक ग्रेड 2 ताराचंद पांडे को शो कॉज नोटिस जारी हुआ है और उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है माना जा रहा है कि उन पर कभी भी कार्रवाई की गाज गिर सकती है देखें आदेश ।