CHHATTISGARH

जगदलपुर : अंदरूनी ईलाके के युवक ने नर्सिंग प्रवेश परीक्षा में  हासिल किया 7 वां स्थान

खबर को शेयर करें

जिला प्रशासन बस्तर द्वारा संचालित युवोदय अकादमी में कोचिंग प्राप्त कर अंदरूनी ईलाके का युवक भुवनेश्वर मुश्किलों के बाद भी नर्सिंग परीक्षा में राज्य स्तर पर 7 वां स्थान प्राप्त करने के साथ ही नीट क्वालीफाई कर अपने गांव और क्षेत्र का नाम रोशन करने सहित प्रतिभा किसी का मोहताज नहीं होती इस कहावत को साबित कर दिखाया है। अपनी लगन और मेहनत के बूते प्रावीण्य सूची में सातवें स्थान पर आये भुवनेश्वर को कलेक्टर बस्तर श्री विजय दयाराम के. ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित करने के साथ ही शुभकामनाएं दी। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान ने भी अपनी शुभेच्छा देते हुए भुवनेश्वर का उत्साहवर्धन किया।


भुवनेश्वर ने बताया कि कोण्डागांव जिले के संवेदनशील मर्दापाल ईलाके के अंदरूनी गांव से जगदलपुर में पहले हास्टल में रहकर पढ़ाई करने वाले भुवनेश्वर जब हास्टल बंद हुआ तो किराये के मकान में दोस्त के साथ रहकर युवोदय अकादमी में निशुल्क नीट कोचिंग प्राप्त किया। कोचिंग के दौरान कड़ी मेहनत तथा लगन से तैयारी करने वाले भुवनेश्वर मानिकपुरी ने नर्सिंग परीक्षा दिया , इस परीक्षा में राज्य स्तर पर जारी परिणाम में भुवनेश्वर को सातवां स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं सुष्मिता मार्कण्डेय ने 52 वां और संजना मार्कण्डेय ने 640 वां एवं श्रेया शर्मा ने 775 वां स्थान प्राप्त किया है। ज्ञात हो कि प्रदेश के लगभग 45 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने नर्सिंग परीक्षा दिया था। जिला प्रशासन द्वारा संचालित निशुल्क कोचिंग केंद्र युवोदय अकादमी के छात्र- छात्राओं ने इस परीक्षा में सफल होकर बस्तर का नाम रोशन किया है। उल्लेखनीय है कि शासकीय शिक्षकों  के माध्यम से निशुल्क संचालित युवोदय अकादमी के बच्चे नीट नर्सिंग, पीएटी, पीपीएचटी, फार्मेसी आदि परीक्षाओं में निरंतर सफलता प्राप्त कर रहे हैं। कोविड काल में शिक्षा बाधित न होने देने एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर परिणाम के लिए युवोदय अकादमी के शिक्षकों अलेक्जेंडर एम चेरियन, श्रीनिवास राव, मनीष श्रीवास्तव एवं संजीव विश्वास सम्मानित किये जा चुके  हैं। यहां के नोट्स एवं विडियो  प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए काफी लाभदायक साबित हो रहे हैं।

Related Articles

Back to top button