CHHATTISGARHसरगुजा संभाग
CG NEWS: नाबालिग ने स्कूली छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जहां एक नाबालिग छात्र ने दूसरे स्कूल की छात्रा के साथ दुष्कर्म किया है। मामले का खुलासा छात्र के प्रेग्नेंट होने पर हुआ। जिसके बाद परिजनों ने बगीचा थाने में अपचारी छात्र के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। वहीं पुलिस ने अपचारी बालक को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के बगीचा थाना अंतर्गत 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने दूसरे स्कूल की नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।यह पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग छात्रा गर्भवती हो गई। मामले की जानकारी परिजनों को लगते ही उन्होंने बगीचा थाने में छात्र के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। वहीं पुलिस अपचारी छात्र को हिरासत में पूछताछ कर रही है।