CHHATTISGARHरायपुर संभाग
राजधानी के सदर बाजार के अनोपचंद तिलोकचंद ज्वेलर्स में हुआ ब्लास्ट
रायपुर। राजधानी के सदर बाजार स्थित अनोपचंद तिलोकचंद ज्वेलर्स में जोरदार ब्लास्ट हुआ है, घटना के बाद से इलाके में अफरातफरी मच गई है। वहीं धमाका इतना जोरदार था की दुकान की ग्लास की दिवार भी टूट कर जमीन पर बिखर गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सदर बाजार स्थित अनोपचंद तिलोकचंद ज्वेलर्स में ऊपर की तरफ लगे 5 टन AC का कंप्रेसर फट गया, और आग लग गई, धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि उसकी आवाज सुनकर आस पास के लोगों में हड़कंप मच गया। फ़िलहाल किसी भी तरह की हताहत की खबर नहीं है। सुचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है।