CHHATTISGARH
स्कूल शिक्षा विभाग में पेंशन प्रकरण का हाल बेहाल…. एक ही जिले में लंबित है 126 प्रकरण… 2018 के प्रकरण का भी नहीं हुआ है निराकरण !
प्रदेश में शिक्षा विभाग का हाल कैसा है और उसके कर्मचारियों की स्थिति कैसी है यह जानना हो तो जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बिलासपुर से जारी इस पत्र को देखिए जो इस बात की चुगली करता है कि विभाग अपने कर्मचारियों के हितों को लेकर कितना अधिक लापरवाह है । भ्रष्टाचार के लिए बदनाम विभाग में कर्मचारियों की हालत इतनी खराब है की रिटायर्ड कर्मचारी कर्मचारियों को पेंशन देने के मामले में भी विभाग फिसड्डी साबित हो रहा है केवल बिलासपुर जिले में 126 कर्मचारियों को रिटायर होने के बाद पेंशन नहीं मिल सका है जबकि वित्त विभाग का साफ निर्देश है की कर्मचारी के रिटायर होने के 6 माह पूर्व ही प्रक्रिया शुरू हो जानी चाहिए और समय पर कर्मचारियों को पेंशन की प्राप्ति होनी चाहिए लेकिन यह पत्र अपने कर्मचारियों के प्रति विभाग का रवैया जगजाहिर करता है ।