प्रियंका गांधी से मिलने पहुंचे मनीष मिश्रा सहित छत्तीसगढ़ के पांच शिक्षक नेता….इधर गोपनीय दौरे को लेकर लगने लगे कयास

सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा अपने चार सहयोगी साथियों बसंत कौशिक , कौशल अवस्थी , सी डी भट्ट और शेषनाथ पाण्डेय के साथ देश की राजधानी दिल्ली पहुंच गए हैं जहां उनके तरफ से कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी से मिलने की कोशिश की जा रही है । संगठन की मुलाकात संभवत : अभी तक प्रियंका गांधी से नहीं हो सकी है किंतु संगठन की तरफ से प्रियंका गांधी के नाम से लेटर पैड भी दिया गया है जिसमें सहायक शिक्षकों की बहुप्रतीक्षित मांग वेतन विसंगति पर शासन द्वारा कमेटी बनाए जाने के बाद भी किसी प्रकार की कोई निर्णय न लेने की जानकारी देते हुए प्रियंका गांधी से मामले में हस्तक्षेप करते हुए अनुशंसा पत्र जारी करने का निवेदन किया गया है । बहुत ही गोपनीय रूप से टीम मनीष मिश्रा रायपुर से देश की राजधानी दिल्ली पहुंची है । पत्र में साफ तौर पर लिखा गया है की
छत्तीसगढ़ में सहायक शिक्षक का वेतनमान शिक्षक एवं व्याख्याता की तुलना में अत्यंत निम्न स्तर का है इसके संबंध में हमारे वर्तमान मुख्यमंत्री के द्वारा चुनाव पूर्व इसका निराकरण करने का वादा किया गया था। शिक्षा मंत्री एवं अधिकारी गणों के द्वारा उपरोक्त विसंगति को दूर करने हेतु आश्वासन हमारे संगठन को समय-समय पर दिया गया 16 सितंबर 2021 को इसके लिए एक कमेटी का भी निर्माण किया गया जिसकी रिपोर्ट आज तक सार्वजनिक नहीं की गई है सहायक शिक्षकों के आंदोलन के दौरान भी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा हमें इसे निराकृत करने का आश्वासन दिया गया किंतु आज पर्यंत उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है जिसके कारण हम छत्तीसगढ़ से उक्त मांग के संबंध में निराकरण की आशा में आपके समक्ष प्रस्तुत हुए हैं इससे लगभग 75000 सहायक शिक्षक एवं उनके परिवार प्रभावित हैं।
अत: महोदय से निवेदन है कि उपरोक्त एक सूत्री मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए ठोस कार्रवाई हेतु अनुशंसा प्रदान करने का कष्ट करें ।
देखे लेटर पैड
