वन टाइम रिलैक्सेशन के तहत मिली वेतनवृद्धि के वसूली पर लगी रोक… 3 और 4 अग्रिम वेतन वृद्धि की होनी थी एकमुश्त वसूली.. जिनकी हो गई है वसूली उन्हें भी वापस होगी राशि
प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए स्टाफ नर्सो को बड़ी राहत है जिसके तहत उनसे होने वाली रिकवरी पर रोक लगा दी गई है । पूरा मामला 2008 के उसे आदेश से जुड़ा है जिसके तहत 1986 से पहले नियुक्त हुई डिप्लोमा धारी स्टाफ नर्सो को तीन अग्रिम वेतन वृद्धि और डिग्रीधारी स्टाफ नर्सो को चार अग्रिम वेतन वृद्धि का लाभ देने का आदेश जारी हुआ था । इसके बाद विभागीय चूक के तहत उपरोक्त तिथि के बाद नियुक्त हुई स्टाफ नर्सो को भी अग्रिम वेतन वृद्धि का लाभ प्राप्त हो गया था जिसकी रिकवरी का कार्य संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन द्वारा किया जा रहा था । अब विभाग में निर्णय लेते हुए वन टाइम रिलैक्सेशन देते हुए रिकवरी पर रोक लगा दी है तथा साथ ही यह भी कहा है कि जिसे अग्रिम वेतन वृद्धि की वसूली की जा चुकी है उन्हें वसूल की गई राशि वापस की जाएगी । पढ़े आदेश